एमडीयू की स्वर्ण जयंती प्रदर्शनी संपन्न
स्वर्ण जयंती प्रदर्शनी एमडीयू की विकास यात्रा का जीवंत चित्रण
रोहतक । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने अपनी स्थापना के 50 वर्षों की यात्रा को समर्पित सात दिवसीय स्वर्ण जयंती प्रदर्शनी का आयोजन किया, जो शुक्रवार को टैगोर सभागार की गैलरी में संपन्न हुई। इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय की बुनियादी शुरुआत से लेकर एक प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान के रूप में इसके विकास की कहानी को दर्शाया गया। विश्वविद्यालय की 50 वर्षों की गौरवशाली विकास यात्रा का जीवंत चित्रण इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस प्रदर्शनी के समापन सत्र में शिरकत की। कुलपति ने प्रदर्शनी में शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और विजिटर्स से संवाद किया और उनका फीडबैक जाना।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी ने न केवल एमडीयू के गौरवशाली अतीत को उजागर किया, बल्कि इसके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उठाए गए कदमों को भी प्रदर्शित किया गया। उन्होंने डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन समेत अन्य शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों को इस प्रदर्शनी के शानदार आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कुलसचिव डा. कृष्णकांत, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, डीन, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट प्रो. एस. सी. मलिक, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन समेत विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी तथा विजिटर्स उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों, प्रकोष्ठों और कर्मियों का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में एमडीयू की 50 वर्ष की गौरवशाली यात्रा की प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाया गया, जिनमें बुनियादी ढांचे का विकास, शैक्षणिक नवाचार, तकनीकी प्रगति और छात्र-केन्द्रित पहलों की झलक शामिल थी। चित्रों और फ्लेक्स के माध्यम से विजिटर्स को विश्वविद्यालय की समृद्ध विरासत और भविष्य की दिशा की एक झलक दिखाई गई।
टिप्पणियां