मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये

मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2025 को समाप्‍त जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये रहा है। मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 135 रुपये का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये रह गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,952 करोड़ रुपये था। कंपनी ने प्रति शेयर 135 रुपये का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है। हालांकि, कंपनी का राजस्‍व जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 6.37 फीसदी बढ़कर 40,920.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में यह 38,471.2 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया का कुल खर्च सालाना आधार पर 8.55 फीसदी बढ़कर 37,585.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसने सबसे ज्‍यादा वार्षिक कुल बिक्री और निर्यात भी दर्ज किया। इसके अलावा कंपनी लगातार चौथे साल शीर्ष निर्यातक बनी रही, जो अब भारत से कुल यात्री वाहन निर्यात में लगभग 43 फीसदी का योगदान देती है। इस तरह मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में थोड़ा कम हुआ है, लेकिन कंपनी की कुल आमदनी में वृद्धि हुई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कार खाई में गिरी, दो की मौत... कार खाई में गिरी, दो की मौत...
पौड़ी गढ़वाल। शुक्रवार को जिले के पैठाणी व पौड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में एक एक सड़क दुर्घटना हो गई। पैठाणी में...
नाबालिग की हत्या व दुष्कर्म मामले में युवक काे डबल फांसी की सजा
पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल
एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद
साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 
मदरसों को मान्यता देने के लिए कड़ाई से नियमों का हो पालन: योगी