वाराणसी में ‘सैंतीस करोड़ स्टार्टअप का देश भारत' नामक पुस्तक का विमोचन
स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत के कार्यालय में हवन-पूजन,यज्ञ में वैदिक मंत्रों से आहुति
वाराणसी । स्वदेशी जागरण मंच काशी एवं गोरक्ष प्रांत के पुर्ननिर्मित प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन वैदिक परंपराओं के अनुसार हवन-पूजन एवं यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। पंच परिवर्तन संकल्प हवन यज्ञ में वेदों के मंगलमयी मंत्रों के साथ आहुतियाँ दी गईं, जिससे राष्ट्रशक्ति, संस्कृति और समाज के नवनिर्माण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं भारत माता, राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं बाबा साहब के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। हवन का संचालन गायत्री परिवार के पं. गंगाधर ने किया, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उपस्थित जनसमूह से यज्ञ में आहुतियाँ दिलाई।
इस अवसर पर ‘सैंतीस करोड़ स्टार्टअप का देश भारत’ नामक पुस्तक का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के सह प्रान्त कार्यवाह डॉ. राकेश तिवारी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने व्यष्टि से समष्टि, स्वाधीनता से स्वतंत्रता और संगठन शक्ति से राष्ट्र निर्माण की विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला। संघ के काशी विभाग संघचालक प्रो. जय प्रकाश लाल ने पंच परिवर्तन के अंतर्गत मानव कल्याण, आर्थिक स्वावलंबन, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे बिंदुओं को गहराई से समझाया। प्रांत पर्यावरण प्रमुख कृष्ण मोहन ने प्रकृति-संरक्षित विकासशीलता पर बल देते हुए उपभोक्तावाद से मुक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे, राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका अंजू सिंह, सहकार भारती के अनंत मिश्र, लघु उद्योग भारती प्रांत अध्यक्ष राजेश सिंह, रजनीश मल्होत्रा, गौ सेवा प्रमुख संजीव कुमार सिंह, सामाजिक सद्भाव उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र सह-संपर्क प्रमुख सत्येंद्र सिंह, प्रांत महिला प्रमुख डॉ. माधवी तिवारी, विभाग महिला प्रमुख डॉ. शारदा, महानगर संयोजिका कविता मालवीय, सह-संयोजक नवीन सिंह एवं नीरज चौरसिया सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। आभार ज्ञापन स्वदेशी जागरण मंच की महानगर संयोजिका कविता मालवीय ने किया।
टिप्पणियां