ज्वैलर्स एसोसिएशन ने आतंकवादी हमले का किया विरोध
लखनऊ। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शुक्रवार को इन्डिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन,चौक दुकानें बन्द कर रही। इस दौरान उमेश पाटिल (अध्यक्ष, चौक) ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने प्रभु को अपनी सबसे प्रिय वस्तु अर्पण करते हैं, उसी प्रकार एक व्यापारी को अपने व्यापार से गहरा लगाव होता है।
परंतु, देश के प्रति अपने कर्तव्य और उन भारतीय परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए जिन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोया है,लखनऊ के सभी सर्राफा व्यापारियों ने एकजुट होकर बजारे बंद रही।
पवन अग्रवाल ने कहा यह कोई व्यापारिक विरोध नहीं है,बल्कि आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित करने हेतु एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक बंद है। इस बंद के माध्यम से हम केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि राष्ट्रहित में लिए गए उनके प्रत्येक सख्त निर्णय में हम पूर्णतः उनके साथ हैं। इस दौरान समित रस्तोगी,अध्यक्ष,आईबीजेए, लखनऊ, उमेश पाटिल (अध्यक्ष, चौक)पवन अग्रवाल ,दीपक दुबे,अजय रस्तोगी,गजानन माने,विपुल रस्तोगी (राम जी),सच्चिन माली व अन्य लोग रहे।
टिप्पणियां