हाईस्कूल में अंजली, इंटर में नवीन ने किया यूपी बोर्ड टॉप

 हाईस्कूल में अंजली, इंटर में नवीन ने किया  यूपी बोर्ड टॉप

फिरोजाबाद । यूपी बोर्ड परीक्षा परिमाण शुक्रवार को घोषित हो गया है। सुहाग की नगरी फिरोजाबाद जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में अंजली यादव और इंटरमीडिएट में नवीन कुमार ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल टॉपर आईएएस और इंटरमीडिएट टॉपर इंजीनियर बनना चाहते है।

फिरोजाबाद की हाईस्कूल टॉपर अंजली यादव ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह सिविल सर्विसेज में जाकर आईएएस बनना चाहती हैं। अंजली के पिता सेना से रिटायर्ड हैं और मां गृहिणी हैं। परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। अंजली को अंग्रेजी और गणित विषयों में विशेष रुचि है।

अंजली का मानना है कि नियमित स्कूल जाना और शिक्षकों की बात ध्यान से सुनना सफलता की कुंजी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और भाई को दिया है।

हाईस्कूल में जिले में दूसरा स्थान अर्पित ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है। वह बड़े अधिकारी बनना चाहते हैं। तीसरे स्थान पर रहीं आकृति का लक्ष्य जिलाधिकारी बनने का है।

वहीं फिरोजाबाद के एसआरके इंटर कॉलेज के छात्र नवीन कुमार ने इंटरमीडिएट में 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। नवीन के पिता टीवी मैकेनिक हैं और मां गृहिणी हैं। परिवार में दो भाई, एक बहन और माता-पिता हैं। नवीन ने पीसीएम विषय से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। उन्होंने इस सफलता के लिए प्रतिदिन 10 घंटे की कड़ी मेहनत की। नवीन अपने शिक्षक मुकेश पिथौरा को अपना आदर्श मानते हैं। वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं।

इंटरमीडिएट में जिले में दूसरा स्थान प्राची ने 90.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है। वह समाज सेवा के लिए अफसर बनना चाहती हैं। तीसरे स्थान पर अनामिका कुमारी हैं, जिन्होंने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अनामिका का लक्ष्य सिविल सेवा में जाने का है। फिरोजाबाद जिले के टॉपरों को बंधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...