कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लाेग
पलामू । पलामू जिले के तरहसी से शादी समारोह में शामिल होने आ रही एक जाइलो कार में शुक्रवार दोपहर रेडमा चौक के पास अचानक आग लग गई। कार में महिलाएं और बच्चों सहित 10 लोग सवार थे। आग लगता देख आस के लोगों के बताने पर चालक ने गाड़ी रोक दी। यातायात प्रभारी शमाल अहमद ने सतर्कता दिखायी और सभी कार सवारों को बाहर निकाल कर आस पास की दुकानों से पानी लाकर आग बुझाई।
जैसे ही जाइलो कार रेडमा चौक पहुंची, वहां मौजूद लोगों ने देखा कि कार के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा है। देखते ही देखते कार में आग की लपटें उठने लगीं थी।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रुकवाया। पहले सभी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और पास के दुकानदारों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। बाद में बच्चों और महिलाओं को ऑटो की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया, जबकि कार को नजदीकी गैराज भिजवाया गया।
उल्लेखनीय है कि पलामू जिले का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री के आस पास चला गया है। शादी विवाह का लगन होने के कारण गाड़ियों का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। बढ़ते तापमान और गाड़ियों का ज्यादा इस्तेमाल के कारण आग लगने की संभावना जतायी गयी है।
टिप्पणियां