बाइक में बैठे युवक को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, मौत

बाइक में बैठे युवक को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, मौत

हमीरपुर। सोमवार को खड़ी बाइक में बैठे युवक को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसी के साथ दूसरे बाइक सवार की जिंदगी लघु शंका करने के चलते बच गई। जनपद महोबा के थाना चरखारी के गांव रिवई निवासी प्रमोद 20 वर्ष पुत्र कल्लू अहिरवार ने बताया कि वह आज अपने पड़ोसी दोस्त पवन 19 वर्ष पुत्र महीपत अहिरवार के साथ अपने मामा के यहां बिहुंनी गांव जा रहा था। बिहुंनी से पहले गुंदेला गांव के पास नहर पुलिया के मोड पर उसे लघु शंका आई, जिस पर बाइक को सड़क किनारे खड़ा करके प्रमोद लघु शंका करने चला गया और पीछे बैठा पवन बाइक पर ही बैठा रहा, तभी गुंदेला की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे पवन को रौंद दिया। प्रमोद ने बताया कि दौड़कर वह पवन के पास पहुंचा जब तक कार ड्राइवर वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला। बताया कि उसने केवल गाड़ी का रंग ही देख पाया। घटना के बाद प्रमोद ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। जिस पर सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों को सीएचसी मुस्करा पहुंचा जहां इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहीं डॉ मनुलिका वर्मा ने पवन को देखते ही मृत घोषित कर दिया। दोनों में से कोई बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। मृतक दो भाई और दो बहन थे। सूचना पर पहुंचे मुस्करा पुलिस उपनिरीक्षक शिवम पांडे ने मृतक पवन के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरु कर दी। उधर सूचना पर मुस्करा सीएससी पहुंचे मृतक के परिजनों में पवन का शव देखते ही चीख पुकार मच गई। मृतक की बड़ी बहन पूजा अपने भाई के शव से लिपटकर दहाड़े मारकर रोने लगी। बहन का करूणामय रुदन देखकर सभी की आंखें नम हो गई।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डंपर मालिकों ने झुंझुनू परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन डंपर मालिकों ने झुंझुनू परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
झुंझुनू । झुंझुनू में जिला परिवहन कार्यालय की कार्रवाई के विरोध में आज डंपर मालिकों ने प्रदर्शन किया। डंपर यूनियन...
LU की असिस्टेंट प्रोफेसर का पोस्ट पाकिस्तान में देखा गया, कारण बताओ नोटिस जारी
कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में आने पर होगी कार्यवाही - डीएम
ब्राम्हण की तुलना आतंकवाद से करने का मामलाः डीएम के आश्वासन पर सुदामा ने स्थगित किया धरना
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भगवान परशुराम जयंती पर दी शुभकामनाएं
एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रबुद्ध समागम का आयोजन
सीडीओ की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।