दुर्घटना में मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम
उत्तर प्रदेश। उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नया रामनगर अजनारी रोड निवासी एक 28 वर्षीय मजदूर दिनेश की छत से गिरने से मौत हो गई। वह कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय, उचीकृत छौंक में पुताई का काम कर रहा था। बता दें कि, दिनेश अपने मामा के लड़के संदीप के साथ विद्यालय में पुताई का काम करने जाता था। शनिवार को दोनों भवन की पुताई कर रहे थे। काम लगभग पूरा हो चुका था, केवल आखिरी चरण में रेलिंग की पुताई बाकी थी। शाम करीब पांच बजे दिनेश दूसरी मंजिल से छज्जे पर उतरते समय संतुलन खो बैठा और उसका हाथ फिसल गया। वह सीधे नीचे गिर गया। घटना के बाद संदीप, स्कूल लेखाकार रचना और वार्डन रेवती कुमारी ने दिनेश को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया, लेकिन कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
दिनेश की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी कोमल और सात साल की बेटी कुमकुम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दिनेश उरई में अपने मामा के लड़के संदीप के साथ रहता था, जबकि उसकी पत्नी उस समय मायके गई हुई थी। दिवंगत के भाई उदयभान ने रविवार को बताया कि दिनेश परिवार का एकमात्र कमाने वाला था और अब उसके जाने से घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। ज्ञान भारती चौकी प्रभारी विवेक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां