शहर के 92 जगहों पर होगी छठ पूजा

पुलिस ने सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम

शहर के 92 जगहों पर होगी छठ पूजा

  • सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से आयोजन पर रखी जा रही नजर
  • पीएसी की मोटर बोट और गोताखोरों को किया गया मुस्तैद

लखनऊ। दशहरा, धनतेरस, दीपोत्सव में शहर में पूरी तरह शांति, सुरक्षा और आपसी प्रेम सौहार्द कायम रखने के बाद अब कश्निरेट पुलिस ने गुरुवार को होने वाले महापर्व छठ पूजा के आयोजन के लिये अपनी कमर कस ली है। दीपोत्सव की समाप्ति के बाद से ही पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और सभी जोन के डीसीपी महापर्व के लिये व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को निरीक्षण पर निकल पड़े। स्थलों पर जहां सुधार की जरूरत दिखी वहां निर्देश दिये जहां कमी दिखी वहां संबंधित को फटकार लगाकर जल्द सुधार करने का अल्टीमेटम भी दिया।

गुरुवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिये जहां नगर निगम ने साफ सफाई, विद्युत विभाग ने बिजली तो कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही भीड़ मैनेजमेंट के लिये पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार देर गत तक तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बुधवार सुबह से ही पुलिस आयुक्त अमेन्द्र कुमार सेंगर ने छठ पूजा के कई आयोजन स्थलों को संबधित जोन के डीसीपी व अन्य अधिकारियों के साथ देखा, वहां पर लाइटिंग, बैरीकेडिंग आदि इंतजाम के साथ गोताखोरों और मोटर बोट की व्यवस्थाएं देखीं। छठ पूजा का आयोजन पूर्वी जोन में 39, पश्चिमी जोन में 13, उत्तरी जोन में 13, वक्षिणी जोन में 19 और मध्य जोन में 8 स्थानों पर और पूरे कमिश्नेरेट में 92 स्थलों पर छठ पूजा की जाएगी।

इन सभी स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटती है। पुलिस आयुक्त ने बुधवार शाम तक सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करने के लिये निर्देश दिये। साथ ही कहा कि कहीं कोई कसर न रहे नहीं तो कारवाई के लिये तैयार रहें। अधिकारियों ने थानाक्षेत्र ठाकुरंज गऊघाट, कुड़ियाघाट, थानाक्षेत्र वजीरगंज लल्लूमल घाट, शहीद स्मारक, थानाक्षेत्र चौक पक्कापुल, थानाक्षेत्र हसनगंज हनुमान सेतु. थानाक्षेत्र महानगर निशातगंज, खाटू श्याम मंदिर घाट, थानाक्षेत्र गौतमपल्ली गोमती बैराज, थानाक्षेत्र कैण्ट पिपराघाट, थानाक्षेत्र बीकेटी मां चन्द्रिका देवी घाट का निरीक्षण किया। 

इन आयोजन स्थलों पर अन्य स्थलों से अधिक भीड़ रहती है। छठ पूजा के लिये सभी आयोजन स्थलों की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी मंदिरों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता करेगी। आयोजन को लेकर 7 एसीपी, 38 निरीक्षक, 227 उपनिरीक्षक, 31 महिला उपनिरीक्षक, 97 मुख्य आरक्षी, 283 आरक्षी तथा 231महिला आरक्षी को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा 2 कंपनी पीएसी, एक प्लाटून फ्लड राहत बल को लगाया गया है।

ये भी पढ़े - वित्त मंत्री ने लक्ष्मण मेला घाट पर तैयारियों का किया निरीक्षण

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पार्टी कार्यकर्ता आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं: मायावती पार्टी कार्यकर्ता आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के लोगों को आकाश आनंद...
सांसद डॉ जावेद ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव तैयारी को लेकर की बैठक
शॉर्ट सर्किट से भीषण आग में दो घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.माद्री के बयान से हूं आहत, दर्ज करायी एफआईआर — जतिन
मैनपुरी में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी काे मार गिराया
दो पक्षों के बीच विवाद में चली गोलियां, एक युवक की मौत, दो घायल
दिल्ली एनसीआर में सक्रिय शातिर लुटेरे राम और श्याम गिरफ्तार