लखनऊ-कानपुर रोड पर ट्रक ने चाचा-भतीजे को रौंदा,मौत

तिलक समारोह से लौट रहे थे

लखनऊ-कानपुर रोड पर ट्रक ने चाचा-भतीजे को रौंदा,मौत

  • बंथरा के खाण्डे देव गांव के रहने वाले थे

लखनऊ। बुधवार तेज रफ्तार ट्रक ने लखनऊ-कानपूर रोड पर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बंथरा के खाण्डे देव गांव निवासी राजितराम (40) और उनके चाचा लल्लन राजपूत (50) के रूप में हुई है। बाबू मजदूरी करते थे, जबकि लल्लन किसान थे।

दोनों मंगलवार रात नाका थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में अपने फुफेरे भाई गोलू के तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार सुबह 9 बजे एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सरोजनी नगर सीएचसी ले गई। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। एक ही परिवार के दो लोगों की एक साथ मौत होने से पूरे गांव में मातम है। बाबू के परिवार में पत्नी उमा, विवाहित बेटी सपना, अविवाहित बेटी कोमल और दो बेटे शिवम और लवकुश हैं। लल्लन के दो बेटे अंकित और करन हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां