लालबाग में चार्ज हो रही ई-स्कूटी धधक उठी,एक परिवार के छह लोग फ्लैट में फंसे
लालबाग स्थित सिल्वर अपार्टमेंट का मामला
लखनऊ। लालबाग स्थित सिल्वर अपार्टमेंट गुरुवार सुबह आग लग गई। कुछ ही देर में पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। एक परिवार घर में फंस गया। चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 403 में धुएं के बीच बुजुर्ग महिला समेत छह लोग फंस गए। उनकी चीखपुकार सुनकर अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि आग से पार्किंग में खड़ी एक ई-स्कूटी, छह बाइक और चार कारें जल गईं। ई-स्कूटी उस समय चार्ज हो रही थी। शॉर्ट सर्किट से उसी में आग शुरू हुई। आग लगने के बाद लोग फ्लैट से अपने पेट्स को लेकर बाहर आ गए। पांच मंजिला अपार्टमेंट लालबाग में है। अपार्टमेंट की पार्किंग में एक स्कूटी चार्ज हो रही थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आग एक वाहन से दूसरे वाहन तक आग फैलने लगी। कुछ ही देर में पूरे अपार्टमेंट में धुआं भरने लगा। वहां रहने वाले शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे। आग लगने की सूचना पर एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो तरफ से पानी डालकर आग बुझानी शुरू कर दी। इस दौरान लोग बुजुर्ग परिजनों और पेट्स तक को बाहर लेकर भागे। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर फंसे परिवार को बाहर निकाला। दमकल कर्मियों ने तीन दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि आग बुझाने के वक्त चौथी मंजिल से लोगों की चीखपुकार सुनाई दी। जिसके बाद चार दमकल कर्मी ब्रीदिंग ऑपरेट के साथ सीढ़ी लगाकर बालकनी के सहारे चौथी मंजिल पर पहुंचे। फ्लैट नंबर 403 में रहने वाला परिवार धुआं भरने के चलते सीढ़ी से उतर नहीं पा रहा था। दमकल कर्मियों ने दरवाजा खुलवाकर घर में मौजूद आलिया बेगम (82), अफसीन बानो (32), रफत (30), अब्बास (9), अदनान (5), मुस्तफा (13) को जीने के सहारे नीचे ले उतारा। एफएसओ के मुताबिक पार्किंग में खड़ी स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
प्रचार गाड़ी में आग लगी
विभूतिखंड इलाके में शरारती तत्व ने कूड़े में आग लगा दी। जिसकी चपेट में आने से कई दिन से खड़ी प्रचार वाहन की गाड़ी जल गई। तेज लपटें देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके से पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
विभूति खंड इलाके में रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे अज्ञात युवक ने कूड़े में लगा दी। जिसकी वजह से वहां पर खड़ी प्रचार गाड़ी जल गई। तेज लपटें देख इलाके में भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए वहां आवाजाही बंद हो गई। इसके बाद राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इंदिरा नगर और गोमतीनगर फायर स्टेशन दो गाड़ियां मौके से आग बुझाने पहुंची। 15 मिनट में फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया। आसपास कई अन्य प्रचार वाहन खड़े थे। अगर समय से फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं दूसरी तरफ कुछ अन्य गाड़ियां भी खड़ी थीं।
टिप्पणियां