बदमाशों से मुठभेड़, चार आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
ज्वेलर्स के मुनीम से सात लाख की लूट हुई थी
लखनऊ। पीजीआई इलाके में बुधवार शाम एसटीएफ और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश के पैर में गोली लगी है। विकासनगर इलाके में ज्वेलर्स के मुनीम से साढ़े छह लाख की लूट की थी। एसटीएफ मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद वैभव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले औरास उन्नाव निवासी प्रेम बहादुर सिंह (32), सोनेंद्र सिंह (28) और आजाद नगर हरदोई निवासी गौरव मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने विकास नगर में मुनीम से 6 लाख 80 हजार की लूट की थी।
आरोपी प्रेम बहादुर सिंह ने बताया कि 2023 में वह दुकान के मालिक पंकज अग्रवाल के पास ड्राइवर का काम करता था। कुछ दिन काम करने के बाद उसने छोड़ दिया। एक महीने पहले फिर से ज्वाइन कर लिया। उसने पंकज अग्रवाल कलेक्शन के पैसे लाते देखा था। इसके अलावा मुनीम अमित सैनी भी पंकज अग्रवाल के अलग-अलग स्टोर से पैसे कलेक्ट करता था। प्रेम बहादुर ने अपने चचेरे भाई सोनेंद्र सिंह के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। सोनेंद्र ने दो लोगों के बस का काम न होने की बात कहकर 4-5 लोग और जोड़ने की बात कही। इसके बाद सोनेंद्र ने गौरव मिश्रा व अन्य आदमियों को तैयार किया। सोनेंद्र सिंह को रूपए लाने वाले आदमी के बारे में व मोटरसाइकिल का नम्बर की जानकारी दी गई।
फिर गैंग में शामिल सोनेंद्र, वैभव सिंह, सुशील मिश्रा, सतीश सिंह अनुज मौर्या व गौरव मिश्रा ने रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया। एसटीएफ ने आरोपियों के पास 50 हजार रुपए, लूट में इस्तेमाल बोलेरो, दो अवैध तमंचा, 5 कारतूस व अन्य चीजें बरामद की है।
टिप्पणियां