EMI पर दक्षिण भारत के मंदिरो की यात्रा कराएगा रेलवे

गोरखपुर से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

EMI पर दक्षिण भारत के मंदिरो की यात्रा कराएगा रेलवे

लखनऊ। रेलवे विभाग आस्था रखने वाले यात्रियों के लिए सुनहरा पैकेज लेकर आया है। यह यात्रा आप लोन लेकर ईएमआई पर भी कर सकते हैं। इनमे दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिर शामिल हैं। यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी। इसके साथ ही आपके रहने और खाने की व्यवस्था भी रेलवे विभाग ही कर रहा है। रेलवे के इस पैकेज में 767 यात्रियों को लेकर ट्रेन गोरखपुर से रवाना होगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए रेलवे की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक की जा सकती है।  

जानकारी के मुताबिक़ आईआरसीटीसी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से  मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा का संचालन करेगी। इस यात्रा में ट्रेन में कुल बर्थों की संख्या 767 है जिनमे सेकेण्ड एसी की 49 सीटें,थर्ड एसी की 70 सीटें एवं स्लीपर की 648 सीटें शामिल हैं। वहीं इस यात्रा में शामिल होने के लिए यात्री गोरखपुर, अयोध्या कैंट, कानपुर, ललितपुर, लखनऊ, उरई, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, सुल्तानपुर, विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से शामिल हो सकते हैं। यह यात्रा 7 जून को शुरू होगी और 18 जून तक रहेगी। पूरा सफर 11 रातों और 12 दिन का होगा। 

इस पैकेज में नाश्ता,दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, शामिल है। इसके साथ ही मंदिरो तक जाने के लिए एसी और नान एसी बसों की व्यवस्था भी की गई है। स्लीपर क्लास में ठहरने पर प्रति व्यक्ति पैकेज का मूल्य 24,600 वहीं 5 से 11 वर्ष के बच्चो के लिए यह पैकेज 23,250 का होगा है। थर्ड एसी में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42,950 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 41370 है। सेकेण्ड एसी क्लास में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 56,950 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 5-11 वर्ष का पैकेज का मूल्य 55,050 है। इसमे एलटीसी एवं ईएमआई की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। 

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जायेगी। बुकिंग के लिए गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन,आईआरसीटीसी कार्यालय लखनऊ एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourrism.com  से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये 9236391908 , 82879309199, 7302821864,  9140652352 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण 
ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र