विभिन्न गलियों में भूमिपूजन के साथ शुरु हुआ निर्माण

फैजुल्लागंज का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता : डा. नीरज बोरा

विभिन्न गलियों में भूमिपूजन के साथ शुरु हुआ निर्माण

लखनऊ। उत्तर क्षेत्र से विधायक डा. नीरज बोरा ने मंगलवार को फैजुल्लागंज में छः स्थानों पर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्यों की शुरुआत करायी। अलग-अलग हुए कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया और विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए डबल इंजन सरकार का आभार जताया।

भूमिपूजन के दौरान विधायक डा. बोरा ने कहा कि फैजुल्लागंज का समग्र विकास मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। आठ साल पहले फैजुल्लागंज का अधिकांश क्षेत्र कच्चा था किन्तु जनता के आशीर्वाद से मेरे विधायक बनने के बाद आज लगभग सत्तर प्रतिशत सड़कें पक्की हो गयी हैं। बांस बल्ली हटाकर पक्के खम्भे और एबीसी वायर लगे हैं। दाऊदनगर में बिजली घर बना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुला। पचास बेड का हास्पिटल निर्माणाधीन है। हार्डिंग ब्रिज के बगल में नया पुल, फैजुल्लागंज को पुराना लखनऊ से जोड़ने वाले पाण्टून सेतु के स्थान पर पक्का पुल बनाने का काम शुरु हो रहा है। ग्रीन कारीडोर बन रहा है। दाऊदनगर में कल्याण मण्डप बन रहा है। नौ किमी लम्बा पक्का गहरा नाला बन रहा है। फैजुल्लागंज नाले पर साढे़ चार करोड़ से अधिक की लागत से बाढ़ पम्पिंग स्टेशन बनने जा रहा है जो क्षेत्र की जलभराव समस्या दूर करेगा। उन्होंने कहा कि जो कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा कराने के लिए वे निरन्तर प्रयासरत हैं।

भूमिपूजन के साथ शुभारम्भ होने वाले विकास कार्यों में फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी गेट से आशुतोष शर्मा के मकान होते हुए अनुराग श्रीवास्तव के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण, फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड अंतर्गत श्याम विहार कॉलोनी में संजू शर्मा के मकान से राकेश वाजपेई के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण, श्याम विहार कॉलोनी में रामानन्द के मकान से मोहम्मद नदीम के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण, फूलचंद प्रजापति के मकान से अमिता सिंह के मकान होते हुए राम प्रसाद गौतम के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण, डूडौली मुख्य मार्ग पर मनीष ट्रेडर्स के बाएं तरफ गली के आगे अरूण सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण तथा अग्रसेन नगर में मोदी भवन से राकेश गुप्ता के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य सम्मिलित है।

अलग अलग हुए आयोजनों में फैजुल्लागंज चतुर्थ के पार्षद रामूदास कन्नौजिया, फैजुल्लागंज द्वितीय के पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेयी, पार्षद प्रदीप शुक्ला, पार्षद मान सिंह यादव, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, रामशरण सिंह, बलराज सरोज, प्रवीण कुमार, दिनेश पाल, आदित्य गौड़, विवेक राजपूत, सचिन गुप्ता, शीलू जायसवाल, नरेश रावत, राघवेन्द्र सिंह, विजय मिश्र, अंकित मौर्य, रवि यादव, रामानन्द, शिशुपाल, कमलेश प्रजापति, किशोर प्रजापति, अमित गुप्ता, अनिल मिश्रा, विनोद अवस्थी, सोनू गुप्ता, कमलेश यादव, राकेश गुप्ता, रामगोपाल जायसवाल, सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण 
ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र