तीन दिनों से चिलचिलाती गर्मी व अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण
तीन दिन पूर्व खराब हुआ था केंवलहार का ट्रांसफार्मर
मलिहाबाद। करीब तीन माह पूर्व चोरी हुआ ट्रांसफार्मर तो विधुत विभाग ने अब तक नहीं रखा। वैकल्पिक तौर पर लोगों को विधुत आपूर्ति देने के लिये रखा गया ट्रांसफार्मर भी तीन दिनों से खराब पड़ा हैं जिससे लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी में रहना पड़ रहा हैं। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
नगर पंचायत के मोहल्ला केंवलहार में रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 30/31 जनवरी की रात्रि को बेखौफ चोरों ने उसमें से तेल, क्वाइल चोरी कर चंपत हो गये थे। जिसके बाद उसी के पास रखें एक अन्य ट्रांसफार्मर पर कनेक्शनों का लोड रख विधुत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि दो 250-250 केवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति हो रही थी। एक ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद सभी कनेक्शनों का लोड रख दिया गया था। जिससे वह लोड नहीं उठा पाता है। तीन दिन पूर्व जिस ट्रांसफार्मर से लोगों को आपूर्ति मिल रही थी वह भी खराब हो गया था। जिसके बाद से उस ट्रांसफार्मर के कनेक्शनधारी अंधेरे में रहने के साथ चिलचिलाती गर्मी में रहने को मजबूर हैं। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
अवर अभियंता त्रिभुवन सिंह ने बताया कि विधुत ट्रांसफार्मर रखा जा रहा हैं। जो चोरी हुआ ट्रांसफार्मर था उसकी जगह भी दूसरा ट्रांसफार्मर जल्द ही रखा दिया जायेगा।
टिप्पणियां