दो चिकित्सा संस्थानों ने मिलकर किया बायोएथिक्स केंद्र की स्थापना
लोहिया संस्थान व अटल चिकित्सा विवि का रहा सामूहिक प्रयास
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से संकाय विकास एवं प्रशिक्षण के लिए ''यूनेस्को-बायोएथिक्स केंद्र''की स्थापना की गयी। बायोएथिक्स केंद्र का उद्घाटन प्रो रसेल डिसूजा, प्रमुख और अध्यक्ष शिक्षा विभाग, आईसीबी यूनेस्को अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष ग्लोबल नेटवर्क मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया ने किया।
प्रो. संजीव मिश्रा कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय,प्रो सी एम सिंह,निदेशक, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान,प्रो वेद प्रकाश मिश्रा, अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिणिक कार्यक्रम एवं सह-अध्यक्ष शिक्षा विभाग एवं अध्यक्ष एएमईआई,प्रो चांसलर, डीएमआईएमएस, प्रो. मैरी मैथ्यू, भारतीय कार्यक्रम प्रमुख और शिक्षा विभाग की उप प्रमुख,एएमईआई के महासचिव, प्रोफेसर और एचओडी पैथोलॉजी, के एमसी मणिपाल, एमएएचई, प्रोफेसर नवबीर पसरिचा, नोडल अधिकारी बायोएथिक्स केन्द्र, प्रो. प्रद्युम्न सिंह, डीन, लोहिया संस्थान, प्रो. लोकेश अग्रवाल, डीन, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहें।
लोहिया संस्थान में स्थापित बायोएथिक्स केंद्र के कुशल संचालन के लिए गठित बायोएथिक्स स्टेयरिंग समिति के अध्यक्ष प्रो डा सीएम सिंह एवं अन्य समिति सदस्यों को प्रो रसेल डिसूजा द्वारा रिट सौंपी गई।
टिप्पणियां