Amazon Prime Video यूजर्स को देने वाली है बड़ा झटका
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। Amazon भी Netflix की तरह अपने Prime Video यूजर्स को बड़ा झटका देने वाला है। OTT प्लेटफॉर्म नए साल में डिवाइस की लिमिट को कम करने वाला है। अमेजन प्राइम यूजर्स को कंपनी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के Prime Video और Prime Music का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो यूजर्स अब अपना पासवर्ड अपने यार-दोस्त से शेयर नहीं कर पाएंगे क्योंकि कंपनी डिवाइस की लिमिट को घटाने वाली है।
डिवाइस लिमिट होगी कम
Netflix या अन्य OTT ऐप्स की तरह ही Amazon Prime Video यूजर्स भी अब पहले के मुकाबले कम डिवाइस में एक साथ लॉग-इन कर पाएंगे। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, Amazon ने डिवाइस लिमिट को आधा करने का फैसला किया है। फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो यूजर्स एक साथ 10 डिवाइस पर OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकते हैं। आने वाले समय में इसकी लिमिट को घटाकर 5 कर दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स केवल दो स्मार्ट TV पर ही Prime Video ऐप में लॉग-इन कर पाएंगे।
हालांकि, अन्य OTT ऐप्स की तरह यूजर्स जब चाहे अपने डिवाइस को मैनेज कर पाएंगे। जिन डिवाइस में लॉग-इन करने की जरूरत नहीं है, उन डिवाइस से यूजर्स लॉग-आउट कर सकेंगे। इससे पहले Amazon Prime Video के राइवलरी प्लेटफॉर्म Netflix ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग खत्म कर दिया था। अब नेटफ्लिक्स यूजर्स को एक से ज्यादा डिवाइस में लॉग-इन करने के लिए टेम्पररी कोड की जरूरत होती है। केवल Home Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइस में ही यूजर्स Netflix को एक्सेस कर सकेंगे।
Prime का सब्सक्रिप्शन
Amazon Prime का ईयरली सब्सक्रिप्शन 1,499 रुपये में आता है। इसमें यूजर्स को टीवी और मोबाइल दोनों डिवाइस में Prime Video का एक्सेस मिलता है। वहीं, 299 रुपये में एक महीने और 599 रुपये में तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा अमेजन ने प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन वाला भी प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स केवल अपने स्मार्टफोन में अमेजन प्राइम वीडियो एक्सेस कर सकते हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Apr 2025 12:42:39
लातेहार। पुलिस ने जिले के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसला गांव से रविवार को वृद्ध दंपती का शव संदिग्ध अवस्था...
टिप्पणियां