
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मूल निवासी मुख्य आरक्षी नंद कुमार सिंह तरेया सुजान थाने पर थे तैनात
कुशीनगर, तरुण मित्र। जनपद के थाना तरेया सुजान थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी नंद कुमार सिंह की आज गुरुवार की सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जो उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मूल निवासी थे। इस दुखद घटना के कारण जनपद पुलिस द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी तथा पुलिस लाइन में मृतक के शव को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण द्वारा शोक सलामी के बाद कंधा दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी की आँखें नम रहीं।