
झाँसी। बाल किलकारियों और मस्ती के आलम में बाहर उन्नाव गेट स्थित भारती पब्लिक स्कूल का 10 दिवसीय समर कैम्प गुरुवार को समाप्त हो गया। कैम्प में प्ले सेंटर से लेकर क्लास 8 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर नृत्य, योग, मार्शल आर्ट, गायन, शारीरिक व्यायाम, तैराकी सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया। समापन अवसर पर संचालन अमित विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों में बाल्यपन से सुरुचिपूर्ण कार्यों की शिक्षा और अनुशासन सीखना उनके भविष्य के लिए आवश्यक है। माता पिता, अभिभावकों को भी बच्चों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कैम्प में पूजा कुशवाहा, सेजल साहू, आकांक्षा साहू, पूनम कुशवाहा, साक्षी साहू ने बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया। समर कैम्प की देखरेख प्राचार्य भारती गुलानिया व ए एम शर्मा ने की।