ईओयू ने सीएचओ परीक्षा में फ़र्ज़ीवाड़ा मामले में शामिल मुख्य सरगना व सहयोगी गिरफ्तार
बिहार सहित पूरे देश में फैला है गिरोह, अहम ख़ुलासे के बाद छापेमारी जारी , अबतक 40 हो चुके हैं गिरफ्तार
On
परीक्षा केन्द्रों के मालिक/ संचालक ने मोटी रकम लेकर किया मैनेज , पूछताछ के लिए हो सकते है तलब

पटना ( अ सं ) । बिहार हेल्थ सोसाइटी ( सीएचओ ) में 4500 रिक्तियों को लेकर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी । ईओयू को सूचना मिली की ऑनलाइन परीक्षा में मोटी रकम लेकर धांधली किया जा रहा है। ईओयू ने प्रारंभिक जांच में मामले को सही पाते हुए आर्थिक अपराध इकाई कांड संख्या- 28 /2024 दर्ज किया ।
अपने दूसरे पारी के रूप में योगदान लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खां सभी लंबित कांडों का समीक्षा कर रहें थे तो पाएँ की सीएचओ ऑनलाइन परीक्षा में धांधली का मुख्य सरगना फ़रार है और इसके लिए एसआईटी गठित की गयी है । एडीजी खां ने एसआईटी को कार्रवाई को आदेश दिया ।
एसआईटी ने बीते रविवार को सीएचओ ऑनलाइन परीक्षा में धांधली का मुख्य आरोपी रवीभूषण पटना के भागवतनगर में छिपकर रह रहा है । एसआईटी ने मुख्य आरोपी रवीभूषण को उसके सहयोगी शशिरंजन उर्फ़ हैप्पी के साथ गिरफ्तार कर लिया । एसआईटी ने दोनों के पास से तीन मोबाइल बरामद किया है ।
ईओयू के पूछताछ में मुख्य आरोपी रवीभूषण ने कई राज उगले है । इसमें यह ख़ुलासा हुआ है की गिरोह बिहार से लेकर पूरे देश में फैला हुआ है । सीएचओ परीक्षा में परीक्षा केंद्र के मालिकों एवं संचालकों ने मोटी रकम लिया है । परीक्षा पास कराने के लिए प्रति परीक्षार्थी से 4-5 लाख रूपए लिए जाने का मामला सामने आया है । ईओयू ने इस मामले में अभी तक गिरोह के 40 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 07:46:08
कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या...
टिप्पणियां