प्रयागराज के बुलडोजर एक्शन ने झकझोर दिया

 सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन को असंवैधानिक ठहराया

प्रयागराज के बुलडोजर एक्शन ने झकझोर दिया

  • 10-10 लाख मुआवजा देने का आदेश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में एक वकील, एक प्रोफेसर और तीन अन्य लोगों के घर ध्वस्त करने की प्रक्रिया को असंवैधानिक ठहराया है। कोर्ट ने पांचों पीड़ितों को दस-दस लाख रुपये हजार्ना देने का आदेश प्रयागराज विकास प्राधिकरण को दिया है।

दरअसल, वकील जुल्फिकार हैदर, प्रोफेसर अली अहमद और तीन अन्य लोगों ने याचिका दायर की थी। इन सभी याचिकाकर्ताओं के घरों को मार्च, 2021 में ध्वस्त कर दिया गया था। याचिकाकर्ताओं के घरों को ध्वस्त करने से एक रात पहले ही नोटिस चस्पा किया गया था और दूसरे दिन पांचों घरों को गिरा दिया गया था।

जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को आदेश दिया है कि वह उन पांचों पीड़ितों को छह सप्ताह के भीतर दस-दस लाख रुपये हजार्ने का भुगतान करे, जिनके घर गिराए गए हैं। कोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की आलोचना करते हुए कहा कि उसने कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना घरों को गिराया है, जिससे हमारी अंतरात्मा को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विकास प्राधिकरणों को याद रखना चाहिए कि आश्रय का अधिकार भी भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 का अभिन्न अंग है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कानपुर देहात में ड्राइवर को लगी झपकी, डम्फर में घुसी बस एक कि मौत कानपुर देहात में ड्राइवर को लगी झपकी, डम्फर में घुसी बस एक कि मौत
कानपुर देहात । जनपद के रनियां थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित मंटोरा ओवर ब्रिज के पास सवारियों से भरी बस...
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
जंगली जानवर का शिकार करने के दौरान साथी युवक की मौत
जीवनदायिनी कन्हर में जहरीला रासायनिक पदार्थ डाल मछलियां मार रहे लोग
रायपुर सहित छह जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
सूरजमुखी की खेती को मिली केन्द्र सरकार की सराहना
CMF Phone 2 Pro लॉन्च, जानें अभी तक की सभी कंफर्म और संभावित डिटेल्स