ई-रिक्शा के पलटने से मासूम बच्चे की दबकर मौत
By Mahi Khan
On
हमीरपुर। मुस्करा थाना क्षेत्र में रविवार काे ई-रिक्शा पलटने से उसमें सवार एक मासूम बच्चे की दबकर माैत हाे गई। माता-पिता मामूली चाेटिल है। मुस्करा थाना क्षेत्र के मसगांव निवासी भानु प्रताप खंगार ने बताया कि पत्नी रजनी की तबीयत खराब थी। रविवार काे वह पत्नी और मासूम बच्चे के साथ मसगांव से ई-रिक्शा में बैठकर कस्बा मुस्करा में प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराने आया था। वापस ई-रिक्शा से अपने घर जा रहा था, तभी बसवारी रोड पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके नीचे उनका मासूम बच्चा अंशु (ढाई वर्ष) दब गया । राहगीराें की मदद से बच्चे काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा लेकर पहुंचे। चिकित्सक शिवजी गुप्ता ने उनके बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Apr 2025 07:35:06
श्रुति हासन :हर किसी की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग उन मुश्किल परिस्थितियों से निकल पाते...
टिप्पणियां