घर के बाहर ट्रांसफार्मर लगाने पर झगड़ा, ग्रामीणों ने लगाया जाम

घर के बाहर ट्रांसफार्मर लगाने पर झगड़ा, ग्रामीणों ने लगाया जाम

झगड़े के बाद ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ लगाया सड़क पर जाम, पुलिस ने पहुंच कर खुलवाया
घायल सत्यवान बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती
झज्जर। आसंडा गांव में घर के बाहर ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर सरपंच और एक परिवार में झगड़ा हो गया। आरोप है कि झगड़े के दौरान सरपंच संदीप ने हवाई फायर करते हुए ग्रामीण के सिर में पिस्तौल का बट मारकर घायल कर दिया। घायल को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गुस्सा आए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझकर जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसंडा गांव के निवासी सत्यवान ने बताया कि उनका मकान गांव की फिरनी पर है। पिछले दिनों फिरनी से प्रशासन की ओर से अवैध कब्जे हटाए गए थे। अवैध कब्जे हटाने के बाद फिरनी पर लगा ट्रांसफार्मर गली के बीचो-बीच आ गया था। सत्यवान का आरोप है कि गांव के सरपंच संदीप शनिवार को सुबह के समय बिजली विभाग की टीम को लेकर उसके मकान के बाहर ट्रांसफार्मर लगवा रहे थे। इसका उन्होंने विरोध किया तो सरपंच तैश में आ गया और पिस्तौल निकालकर उसका बट उसके सिर में मारा। इससे वह घायल हो गया।

सत्यवान का आरोप है कि पिस्तौल का बूट करने के बाद सरपंच ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया। इसके बाद सरपंच मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने भी सड़क पर जाम लगा दिया। बताया गया है कि जाम करीब आधा घंटा लगा रहा। इसे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पुलिस को दी गई। थाना आसौदा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। घायल अवस्था में सत्यवान को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। सत्यवान की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां