पुलिस अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बना ठेकेदार से 2.21 लाख रुपये ठगे, केस दर्ज

पुलिस अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बना ठेकेदार से 2.21 लाख रुपये ठगे, केस दर्ज

मुरादाबाद। साइबर अपराधी ने फेसबुक पर एक पुलिस अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर ठेकेदार से 2.21 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने ठेकेदार से और रकम मांगी तो उन्हें शक हो गया। उन्होंने अपने परिचित अफसर के मोबाइल पर संपर्क कर बात की तो पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर शनिवार को केस दर्ज कर लिया है।  पाकबड़ा थानाक्षेत्र के यूसुफपुर नगलिया निवासी फहीम आलम ठेकेदार हैं। उन्होंने पुलिस से बताया कि फेसबुक पर उनके नाम से आईडी बनी है। 24 मार्च को फेसबुक पर उनके परिचित पुलिस अधिकारी के नाम से बनी आईडी से फ्रेंड्स रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने उस आईडी को अपनी आईडी से जोड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच फेसबुक के मैसेंजर पर बातचीत हुई। अफसर के नाम से बनी आईडी से ठेकेदार से कुछ मदद के लिए मैसेज भेजा गया। झांसे में आकर ठेकेदार ने फोन के जरिये तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 50 हजार और फिर दो बार दो-दो हजार रुपये फोन पे के माध्यम से ही ट्रांसफर कर दिए। दूसरे खाते से तीन बार में 1.64 लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां