बारिश से जनहानि होने पर राहत राशि का तत्काल हो वितरण :योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को लेकर जिलों में अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें।
आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश जैसी आपदा से जनहानि और पशु हानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। वहीं दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी ने सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें। जिससे इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही करायी जा सके।
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि जलजमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। सभी जनपदों के अधिकारी इस महत्वपूर्ण विषय को ध्यान रखें।
टिप्पणियां