युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में पत्नी व बेटा
प्रयागराज। माण्डा थाना क्षेत्र के मड़ार गांव में रविवार को एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी व बेटे पर लगाया गया है। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी व बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि माण्डा थाने की पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि मड़ार गांव निवासी सियाराम पटेल 40 वर्ष की मारपीट कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। मृतक के परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि सियाराम पटेल 19 अप्रैल की रात नशे की हालत में घर पहुंचा था जहां उसकी पत्नी व बेटे से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान उसकी पत्नी व बेटे ने मारपीट करके सियाराम पटेल को घायल कर दिया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी व बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियां