चलते ई-रिक्शा से महिला ने गहने भरा बैग पार किया
चिनहट इलाके में सीसीटीवी में कैद हुई घटना
- 8 लाख की ज्वेलरी और 15 हजार रुपए गायब
लखनऊ। चिनहट इलाके में चलते ई-रिक्शा से करीब 8 लाख रुपए की ज्वेलरी और 15 हजार की नकदी चोरी हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पीड़िता ने चिनहट थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता बीना सिंह ने बताया कि उनके साथ बैठी महिला ज्वेलरी से भरा बैग लेकर बीच रास्ते उतर गई।
बताया कि वह शुक्रवार को चिनहट तिराहे से शिवम भारत स्कूल की ओर ई-रिक्शा से जा रही थीं। उनके साथ ई-रिक्शा में दो अन्य महिलाएं और एक छोटा बच्चा भी था। पीड़िता के अनुसार, बनी मंदिर से कुछ कदम पहले एक महिला अचानक ई-रिक्शा से उतर गई। इसके बाद उन्होंने अपने पति का बैग देखा तो उसकी चैन खुली हुई थी। उसमें रखा गहनों से भरा बैग और नकदी गायब थे।
चिनहट थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण में जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि यह वारदात सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई हो सकती है। इसमें सहयात्री महिलाएं शामिल हो सकती हैं।
टिप्पणियां