मणिपुर में विभिन्न संगठनों के 10 उग्रवादी गिरफ्तार
इंफाल। मणिपुर में सुरक्षाबलों ने विभिन्न अभियानों में कुल 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न संगठनों से जुड़े थे और अवैध वसूली जैसी गतिविधियों में संलिप्त थे। मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि यूएनएलएफ (पाम्बेई) के दो विद्रोहियों युमनाम नौचा सिंह उर्फ मेंगबा (24) और हिकरुजम बिद्याचंद्र सिंह उर्फ ब्रूस (28) को लामलाई थाना क्षेत्र के नपेटपल्ली एंड्रो रोड से गिरफ्तार किया गया।
इनसे दो मोबाइल, दो स्लिंग बैग, एक बटुआ (3,630 रुपये) और एक आईडी कार्ड जब्त किया गया। इसके अलावा अन्य कार्रवाई में पीआरईपी के का एक कैडर ताखेल्लामबम याइफाबा मैतेई (26) को संजेन्बम शांगशाबी गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद हुआ। वहीं केसीपी (एमएफएल) के दो कैडरों कंगबम रोहित सिंह (30) और ओइनम बॉबी मैतेई (38) को पटसोई थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। इनके पास से तीन मोबाइल, एक बटुआ व आधार कार्ड, 7,810 रुपये नकद और दो दोपहिया वाहन बरामद हुए।
इनके साथ यूपीपीके का एक कैडर निंगथूजम सनातोई सिंह (26) को लामलाई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल, एक आधार कार्ड, 109 खाली कारतूस, एक कैमुफ्लाज हेलमेट, ब्लैक टैक्टिकल बेल्ट, दो नी गार्ड, पिस्टल होल्स्टर, कैमुफ्लाज पैंट, दो टी-शर्ट और एक जोड़ी बूट बरामद हुए।
वहीं, केवाईकेएल का एक कैडर खाइदम धनबीर मैतेई (25) को लामलाई से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल और एक आधार कार्ड मिला। इसके साथ ही, पीआरईपीएके (प्रो) के एक कैडर थांगजम हेनरी मैतेई (31) को इरीलबुंग थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। वह आम जनता से वसूली में संलिप्त था। केसीपी (तैबंगनबा) के एक कैडर ख्वैरकपम अमरजीत सिंह (27) को बिष्णुपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। उससे एक मोबाइल बरामद किया गया। केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक कैडर सोइबम बॉयनाओ मैतेई (43) को कोचिंग जिले से गिरफ्तार किया गया। उससे दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। इन सभी मामलों में सुरक्षाबलों ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
टिप्पणियां