परशुराम जन्मोत्सव की धूम, उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
आस्था और श्रद्धा से सराबोर हुआ तीर्थस्थल
नाहन । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल रेणुका जी में मंगलवार काे परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देशभर के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचे और पवित्र रेणुका झील में आस्था की डुबकी लगाई। भक्तों ने मां रेणुका और उनके पुत्र भगवान परशुराम के चरणों में नमन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
सुबह से ही तीर्थ क्षेत्र में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी, जो दिन चढ़ने के साथ और भी तेज़ हो गई। मान्यता है कि रेणुका ताल में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।
विशेष बात यह है कि यहां श्रद्धालु दो पटियों (दो बार डुबकी) के साथ पूजा करते हैं, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है।
स्थानीय लोगों और आयोजकों के अनुसार परशुराम जयंती पर रेणुका जी में प्रतिवर्ष भव्य आयोजन होता है। यह तीर्थस्थल मां-बेटे के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है, जहां भगवान परशुराम वनवास के दौरान अपनी मां से मिलने आए थे। इस पावन प्रसंग की स्मृति में हर साल यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।
रात्रि को धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें भजन, कीर्तन और झांकियां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेंगी। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, साथ ही स्थानीय स्वयंसेवक भी सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं।
रेणुका जी में चल रहा यह उत्सव न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करता है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति, लोक आस्था और ऐतिहासिक महत्व को भी उजागर करता है।
टिप्पणियां