डीएम ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

डीएम ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

पौड़ी गढ़वाल । जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को एनआईसी कक्ष में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी कार्य योजनाएं (प्रपोजल) तैयार कर प्रस्तुत करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान प्रमुख मार्गों पर शौचालय, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। लोनिवि दुगड्डा को पुण्डरासू मोटर मार्ग की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने निर्देशित किया यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाय। नगर पंचायत जोंक को विशेष रूप से क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला अभिहित अधिकारी को दुकानों में ओवर रेटिंग की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कांवड़ मेला आस्था और व्यवस्था का संगम है, ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, एएसपी अनूप काला, उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झालावाड़। कोटा-इंदौर नेशनल हाईवे पर रायपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक हादसे में युवक की जलकर मौत हो गई,...
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक को बंधक बनाकर छीना 70 हजार रुपया