मप्र में किसानों को पांच रुपये में मिलेगा बिजली का स्थायी कनेक्शन
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य सरकार के हाल में लिए गए किसान हितैषी निर्णयों के लिए रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का किसानों ने सम्मान कर आभार जताया। रविवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को अब पांच रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन मिलेगा। यह योजना मध्य क्षेत्र में सबसे पहले लागू की जाएगी। इसके बाद इसका पश्चिम क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है।
अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। बता दें कि अभी किसानों को खेतों में स्थायी बिजली कनेक्शन लेने के लिए हर साल 7.500 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
टिप्पणियां