हत्या करके फरार लेखपाल का बेटा भी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
प्रयागराज। फूलपुर थाने की पुलिस टीम ने जनुवाडीह खुर्द गांव में 24-25 अप्रैल की रात हुई हत्या मामले में फरार आरोपित को मिर्जापुर गांव के पास बंद पड़े भट्ठे के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया। पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फूलपुर के जनुआडीह खुर्द गांव निवासी प्रभात पाण्डेय पुत्र देवमणि पाण्डेय है। जबकि वारदात के बाद लेखपाल देवमणि पाण्डेय को पुलिस टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि थाना फूलपुर क्षेत्र के ग्राम जनुवाडीह में 24-25 अप्रैल की रात्रि करीब 00.30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मार-पीट में मालती पाण्डेय पत्नी कृष्ण गोपाल पाण्डेय निवासी जनुवाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। वारदात में मृतका बेटी व पति को घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।
टिप्पणियां