बीबीएयू में होंगे विविध कार्यक्रम
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय इम्यूनोलॉजी दिवस 2025 के अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष की थीम ब्रेन एंड इम्यूनिटी इम्यूनोलॉजिकल इनसाइट इन न्यूरोलॉजिकल डिसआर्डर है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर आईआईटी कानपुर के बायोलॉजिकल साइंसेज एवं बायो इंजीनियरिंग के प्रो. राकेश कुमार मांझी और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर ऑफ इंडोक्राइन सर्जरी डॉ. ज्ञान चंद उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त समस्त कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की चैयरपर्सन प्रो. संगीता सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. डीआर मोदी एवं आयोजन सचिव डॉ. सुनील बाबू गोसीपटाला उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए सीनियर एवं जूनियर स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, इमेज स्केचिंग प्रतियोगिता, मॉडल प्रस्तुतिकरण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं फ्लायर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इन सभी प्रतियोगिताओं में बनी कलात्मक वस्तुओं एवं पोस्टर को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा, जिसका निरीक्षण आमंत्रित वक्ताओं, विश्वविद्यालय अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए दो व्याख्यानों का आयोजन किया जायेगा।
टिप्पणियां