कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को करना होगा अपना बूथ मजबूत

कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को करना होगा अपना बूथ मजबूत

प्रतापगढ़। रविवार  को अल्पसंख्यक कांग्रेस संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस श्रीमती रूबी खान, उ0प्र0 अल्पसंख्यक संगठन प्रभारी अनवर अनीस, उ0प्र0 सोशल मीडिया प्रभारी अबरार खान अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी तथा संचालन जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस दानिश माबूद ने किया।
मुख्य अतिथि रूबी खान ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को यह मानना होगा कि वह स्वयं में संपूर्ण कांग्रेस है संगठन सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर सशक्त होता है। कार्यकर्ता ही संगठन का संदेश जमीनी स्तर पर हर व्यक्ति तक पहुंचना है।
संगठन प्रभारी अनवर अनीस ने कहा कि उ0प्र0 के अंदर पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, उसके बावजूद हमारे कार्यकर्ता निर्भीक होकर मौजूदा सरकार के सामने सीना तानकर खड़े हैं।
उ0प्र0 सोशल मीडिया इंचार्ज अबरार खान ने कहा कि जनता आपसी सौहार्द चाहती है, सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचाने का कार्य सभी को मिलजुल कर करना होगा।
कार्यक्रम संयोजक जिला अध्यक्ष दानिश माबूद ने कहा कि संगठन की एकता की मिसाल घड़ी की सुइयों की तरह होती है, जिस प्रकार घड़ी में एक छोटी, एक बड़ी एक उससे बड़ी सुई होती है, एक धीमी, एक तेज और एक उससे तेज चलती है लेकिन यह सुईयां जब एक होती हैं तो 12 बजाती हैं, इसी प्रकार जब संगठन में कार्यकर्ता एक होता है तो वह विपक्षियों  के 12 बजाने का कार्य करता है।
जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ होता है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष इरफान अली, गल्ली तिवारी, अब्दुल माबूद, संजय इश्तियाक, सुरेश सरोज, अब्दुल रहमान, आदि ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाहिद अली सिद्दीकी, धर्मेंद्र कुमार, शाद, जावेद अख्तर, अफाक सिद्दीकी, सोहेल अंसारी, उत्कर्ष उपाध्याय, इदरीस, संजय पांडेय,  मुअज़्ज़म, खालिद नाज़िश, शोएब खान, अशरफ, नईम, आरिफ, ढनगू यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां