आज जमीयत उलेमा-ए-हिंद जिला फिरोजाबाद के द्वारा पहलगाम कश्मीर मैं हुए हमले की सभी धर्मगुरुओ ने निंदा की
फ़िरोज़ाबाद,वसिया मस्जिद जाटव पुरी पर पहलगाम कश्मीर मे हुई दुखद घटना को लेकर जमीयत उलमा ए हिंद फिरोजाबाद की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस काआयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म के धर्म गुरुओं ने शिरकत की
शहर मुफ्ती इमाम ईदगाह जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना को लेकर आज हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी लोगों में गहरा गम है, जिसको लफ्जों में नहीं कहा जा सकता है। जिनकी जान गई है ,उसके परिवार वालों से पूछिए कि उन पर क्या बीत रही होगी यह घटना ना काबिले बर्दाश्त है,
हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री ने कहा कि जिस तरह कश्मीर में आतंकवादियों ने बेकसूर लोगों की निर्मम हत्या की है। प्रधानमंत्री उन हत्यारों और हत्या की साजिश रचने वालों को सख्त सजा दे।
गुरुद्वारा हेड गुरु ज्ञानी करनैल सिंह ने कहा कि हमारे प्यार में खलल डालने वालों को कतई बक्शा ना जाए,
शिक्षाविद डॉ, मयंक भटनागर ने कहा कि हिंदुस्तान के ऊपर नापाक नजर रखने वाले दहशतगर्दों और उनके पालने वालों पर तुरंत कार्रवाई करके नेस्त नाबूत किया जाए।
वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल सलाम एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह से दहशतगर्दों ने निर्दोष मासूम लोगों की जान ली है, यह काम तो जानवर ही कर सकता है।
ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता कौशल किशोर ने कहा कि जिन आतंकवादियों ने मासूमों की जान ली है ,वह माफी के लायक नहीं हैं, जिस तरह उन्होंने यह घृणा वाला काम किया है, दूसरी तरफ कश्मीर में मुस्लिम भाइयों ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई है, जो सराहनीय है।
जमीअत उलमा ए हिंद के जिला महासचिव मुफ्ती कासिम रजी, जमीयत उलेमा ए हिंद के नगर अध्यक्ष मौलाना अमीन, ने कहा कि दहशतगर्दो ने पहलगाम में बेकसूर लोगों की जान लेकर जानवरों से भी बुरा काम किया है। ऐसे लोगों को और पीछे से साजिश करने वाले लोगों को फौरन सबक दिया जाए।
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि पहलगाम कश्मीर में हुई घटना को लेकर पूरा देश दुख गम और रंज में डूबा हुआ है। में अल्लाह पाक से उनके दुख दर्द को दूर करने की गुजारिश करता हूँ। और देश मे हुई इस तरह की घटना के लिये इस तरह की कायराना हरकत करने वालो को सबक सिखाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रहने के लिये वचनबद्ध हूँ।
जिसकी वजह से आज फिरोजाबाद में मुस्लिम धर्म और सर्व धर्म गुरुओं द्वारा दुख प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया है ।
जो एक एकता की मिसाल है। सभी लोगों ने मौजूद एक स्वर में कहां है, कि हमारी एकता को खंड करने वाले और साजिश रचने वाले को प्रधानमंत्री सख्त से सख्त कदम उठाकर उनको सजा दें।
हम सभी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई इस दुख की घड़ी में देश के साथ हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान शहर मुफ़्ती, इमाम ईदगाह,जिला अध्यक्ष जमीयत उलेमा ए हिंद,
मुफ़्ती तनवीर अहमद क़ासमी,
हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री,सिख धर्म गुरु हेड गुरुद्वारा ज्ञानी करनैल सिंह,
शिक्षाविद डॉ मयंक भटनागर,
वरिष्ठ अधिवक्ताअब्दुल सलाम एडवोकेट ,हिकमत उल्ला खान
(अध्यक्ष करबला कमेटी),
मुफ़्ती कासिम रज़ी जिला महासचिव जमीयतउलमा-ए-हिंद
मौलाना अमीन अख्तर महानगर अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिंद,
मौलाना तय्यब फारूक,हाफिज उस्मान ,मौलाना अब्दुल हलीम,मौलाना अब्दुल रऊफ ,
हाफिज मोइनुद्दीन, शादाब ,सैफ चौधरी आदि लोग शामिल रहे।
टिप्पणियां