प्रत्येक भारतवासी के लिये बाबासाहेब प्रेरणास्रोत: डीआरएम
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाबासाहेब के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके प्रति श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया गया। बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलित करके राष्ट्र के शिल्पकार डॉ. अम्बेडकर का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे डीआरएम ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया कि समृद्ध और सशक्त भारत के आधार स्तम्भ व भारतीय संविधान के रचनाकार बाबासाहेब के अनुकरणीय कृत्य, अद्भुत विवेक व ज्ञान प्रत्येक भारत वासी के लिए प्रेरणाश्रोत हैं। सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस दौरान एडीआरएम नीलिमा सिंह सचिन वर्मा सहित समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष, यूनियनों और मान्यता प्राप्त एसोसिएशनों के पदाधिकारियों सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां