डिजिटल पेमेंट: सभी मदिरा दुकानों पर पॉश मशीन उपलब्ध

आबकारी आयुक्त ने यूपीआई आईडी/क्यूआर कोड से भुगतान सुविधा कराने के दिये निर्देश

डिजिटल पेमेंट: सभी मदिरा दुकानों पर पॉश मशीन उपलब्ध

  • ओवररेटिंग पर शिकायत करने के लिए टोलफ्री नम्बर व व्हाट्सअप की सुविधा

लखनऊ। प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. आर्दश सिंह ने मदिरा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण मदिरा उचित और निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सभी प्रकार की मदिरा जैसे-देशी शराब, विदेशी और बीयर की बिक्री अनिर्वाय रूप से पॉश मशीन से स्कैन कर किये जाने के सख्त निर्देश सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थित मदिरा की सभी आपूर्तक इकाईयों, थोक अनुज्ञापनों व मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों पर पॉश मशीन उपलब्ध करा दी गई है।

आयुक्त ने बताया कि उपभोक्ता बीयर खरीदते समय यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि विक्रेता द्वारा बीयर की बोतल/कैन को स्कैन करने के बाद ही बिक्री जा रही है। यदि बोतल/कैन पर मुद्रित निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बीयर की बिक्री की जा रही है, तो तत्काल इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर 14405 पर की जा सकती है। साथ ही व्हाट्सएप नम्बसर 9454466004 पर मैसेज भेजकर सूचित किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि बीयर के अतिरिक्त अन्य मदिरा का विक्रय भी पॉश मशीनों के माध्यम से अनिवार्य किया गया है। आगे कहा कि ग्राहक/उपभोक्ताओं के लिए विशेषकर प्रत्येत बीयर की दुकानों पर बीयर की कैन/बोतल को अनिवार्य रूप से स्कैन कर प्राप्त करने की एडवाइजरी चस्पा करने के निर्देश जारी किये गये है।

डिजिटल पेमेन्ट की सुविधा को बढ़ावा देने और ओवर रेटिंग की सम्भावना को रोकने के उद्देश्य से मदिरा के प्रत्येक फुटकर अनुज्ञापन पर यूपीआई आईडी/क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि यदि मदिरा की किसी फुटकर दुकान पर डिजिटल पेमेन्ट की व्यवस्था न हो तो तत्का्ल स्थानीय अधिकारियों को सूचित करने के अतिरिक्त उपरोक्त नम्बरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

फुटकर विक्रेताओं ने आबकारी आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। लखनऊ शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को आबकारी आयुक्त से मुलाकात की और एक अहम ज्ञापन सौंपा। इन्होंने आबकारी आयुक्त से मिलकर आने वाले वित्त वर्ष को लेकर आबकारी नीति में कई सारे सुझाव दिए संगठन की तरफ से दिये।

संगठन अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने बताया आबकारी नीति में नवीनीकरण के साथ फुटकर विक्रेताओं के मार्जिन बढ़ाने की मांग की गई है जोकि काफी समय से हर बार क्रमवार आबकारी विभाग प्रशासन से की जाती रही है। संगठन की तरफ से विकास मोहन श्रीवास्तव, शिवकुमार जायसवाल, जय जायसवाल रमेश जायसवाल शंकर लाल कनौजिया, सुनील जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, राजेश जायसवाल, आशीष जग्गी, विपिन जायसवाल आदि कारोबारी उपस्थित हुए।

 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नवीकरण कार्य के लिए दो महीने दुर्गापुर बैराज पर भारी यातायात बंद रहेगा नवीकरण कार्य के लिए दो महीने दुर्गापुर बैराज पर भारी यातायात बंद रहेगा
बांकुड़ा। नवीकरण कार्य के लिए बांकुड़ा जिला अंतर्गत दामोदर नदी पर स्थित दुर्गापुर बैराज पर भारी यातायात दो महीने बंद...
 हमले के चलते अनाथ हुए बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी लेगी भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी
संदिग्घ अवस्था में वृद्ध दंपति का शव बरामद
उड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब
 पटवारी संघ जिलाध्यक्ष का हुआ चुनाव, सचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष शर्मीला गुप्ता को महिला बाल विकास विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी
चित्रकूट में बैसाखी सतुहाई अमावस्या मेला शुरू