प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या की
लखनऊ। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि शव घर वालों को न दिया जाए। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही ही।
मूल रूप से कालीपुर सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला सच्चिदानंद राय (28) पुत्र मनोहर कुमार राय लखनऊ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। विश्वास खंड गोमतीनगर निवासी नरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहता था। सच्चिदानंद दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई जवाब नहीं मिला है। इस पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर बेसुध हालात में पड़ा मिला। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सच्चिदानंद लंबे समय से तैयारी कर रहा था।मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है बॉडी घरवालों को मत देना प्लीज...अच्छे लोग हैं पर मुझे उनके पास नहीं जाना। परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है।
टिप्पणियां