फ़िरोज़ाबाद के ऐतिहासिक एवं 19 प्राचीन स्थलों का करोड़ो रूपये से कराया जायेगा विकास एवं सोन्द्रीयकर्ण

फ़िरोज़ाबाद के ऐतिहासिक एवं 19 प्राचीन स्थलों का करोड़ो रूपये से कराया जायेगा विकास एवं सोन्द्रीयकर्ण

फिरोजाबाद,जनपद के  विभिन्न मंदिरों, प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के निर्माण के लिए 34 करोड़ 73 लाख रूपये की 19 परियोजनायें वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत की गयी हैं। इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। फिरोजाबाद सुहाग नगरी के नाम से मशहूर है, तथा आगरा के समीप होने के कारण देश-विदेश से सैलानी सालभर आते रहते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए प्राचीन ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों पर पर्यटन विकास की सुविधायें विकसित करने का निर्णय लिया गया है। परियोजनाओं को समय से पूरा कराने की जिम्मेदारी उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौपी गयी है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत इन परियोजनाओं के अंतर्गत फिरोजाबाद के ग्राम हुसैनपुर स्थित शिव वाटिका का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कराया जायेगा। इसके अलावा साभौर बाबा मंदिर क्षेत्र के पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं का विकास सिद्ध बाबा मंदिर भारौल का पर्यटन विकास, नारखी धौकल के प्राचीन देवर्षि नारद मुनि मंदिर का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण, सिरसागंज हैबतपुर रोड स्थित ओमकारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में वेद उपवन का निर्माण कार्य कराया जाना है। 

 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वन खंडेश्वर महादेव मंदिर कोटला विकासखंड नारखी  उखरैंड में वन खंडेश्वर मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, ग्राम सीगेमई में प्राचीन माता मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, श्री महाकालेश्वर मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, राम नगर स्थित महाराज मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, फिरोजाबाद स्थित छदामी लाल जैन मंदिर का पर्यटन विकास, नारखी स्थित बजरंग आश्रम का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास तथा गौंच स्थित राधाकृष्ण मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कराया जायेगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार जनपद फिरोजाबाद के तहसील सिरसागंज स्थित जरू द्वारा स्थल का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण, हिम्मतपुर वाली मैया का पर्यटन विकास, विधानसभा क्षेत्र जसराना देखई देखईया मंदिर महराज का पर्यटन विकास, टुण्डला स्थिल रूधउ-पहाड़पुर में स्थित प्राचीन सनातन मंदिर का पर्यटन विकास, विधानसभा क्षेत्र जसराना में पैढ़त स्थित चकलेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास तथा विधानसभा क्षेत्र जसराना में स्थित मां कामाख्या मंदिर का पर्यटन विकास कराया जायेगा। 

इन कार्यों के लिए बृजेश सिंह,  अभय सिंह, पर्यटन मंत्री, हरिश्चन्द्र ब्रहमचारी, डा0 गुरूदत्त सिंह, शैलेन्द्र सिंह, वीरू धाकरे, शिव कुमार सिंह, भूरे, गोविन्द भदौरिया, देवसिंह लोधी प्रधान, पर्यटन विभाग, अमरदीप सिंह, अजयवीर सिंह, शिशुपाल सिंह बंगाली तथा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने प्रस्ताव किया था। इसके अलावा जिला योजना में जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने चार परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव किया था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नवादा में पुलिस पर हुआ हमला! गांव वालों ने घटना को दिया अंजाम नवादा में पुलिस पर हुआ हमला! गांव वालों ने घटना को दिया अंजाम
पटना। बिहार के नवादा जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है। यह घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की...
आने वाले दिनों में गर्म हवाएं और तीखी होंगी, तापमान 40 डिग्री के पार
 भूकंप के  झटकों के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए
 राहुल आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
पहलगाम हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी और आईबी के अधिकारी की मौत
आज का राशिफल 23 अप्रैल 2025 :  इस राशि के जातकों का दिन रहेगा कठिन 
कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन