जालौन में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

जालौन में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अटागांव निवासी अशोक कुमार दोहरे और उनके पड़ोसी मित्र गोपाल माधौगढ़ बाजार से लौट रहे थे, तभी कैलोर के पास उनकी बाइक की टक्कर बंगरा की ओर से आ रही बाइक से हो गई।

दूसरी बाइक पर सवार सौरभ दोहरे और संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां संतोष कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।

अशोक कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सौरभ की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, जबकि गोपाल का जिला चिकित्सालय उरई में इलाज जारी है। मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां