महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं का लिया जायजा

महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

लखनऊ। प्रदेश की महिलाओं को प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, टीकाकरण, विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किए जाने, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सलय में उपलब्ध संसाधन, साफ-सफाई इत्यादि की जायजा लेने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय (लोहिया) का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष द्वारा गायनी ओपीडी, एसएनसीयू. वार्ड, लेबर रूम, ओटी,आईसीयू., सी.एस.एस. विभाग, ब्लड विभाग व मरीजों को दिये जाने वाली दवाईयां एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया। साथ ही समस्त वार्डाे में भर्ती महिलाओं, शिशुओं का कुशल क्षेम भी जाना। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के प्रमुख वार्डाे किचन, स्नानागार एवं शौचालय की सफाई व्यवस्था संतोष जनक पाई गयी। अध्यक्ष द्वारा चिकित्सलय में मौजूद तिमारदारो एवं मरीजों से महिलाओं एवं मरीजों से वार्ता कर चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की गई।

निरीक्षण के समय उपस्थित निदेशक,सी.एम. सिंह, प्रभारी श्रीकेश सिंह द्वारा बताया गया कि अस्पताल में 105 महिलायें भर्ती हैं जिसमें 30 महिलायें गर्भवती है। चिकित्सालय में पर्याप्त शौचालय, स्नानागृह एवं एम्बुलेन्स की सुविधा 24 घण्टों के लिए उपलब्ध है। किचन में उपस्थित रसोईयों से बनाये जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं साफ-सफाई को देखा गया, जिसमें समस्त व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
फ़िरोज़ाबाद। आप पार्टी ने सोमवार को महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर...
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र 
बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का पूरा जीवन ही एक सन्देश है : केशव प्रसाद मौर्य 
Zomato और Swiggy में काम करने वालों की बल्ले बल्ले
खोखले दावे न कर सख्त कदम उठाए सरकार:राहुल गांधी