मुसलमानों को वक्फ कानून से बिल्कुल भी डरने की जरूरत नही है: डा० इंद्रेश कुमार
हजारों मुसलमानों ने वक़्फ़ संशोधन एक्ट का समर्थन किया
लखनऊ। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंगलवार प्रेस क्लब में वक्फ कानून को लेकर अहम बैठक की। इस बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डा० शौकत और क्षेत्रीय संगठन संयोजक आलोक चतुर्वेदी मौजूद रहे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डा० इन्द्रेश कुमार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैयद रजा हुसैन रिज़वी ने कहा कि इस मंच के सिवा दुनिया में कोई और मंच नही है जिसमें हर मसलक के लोग हैं । राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने कहा कि अल्लाह हमें सीधे रस्ते पे चलने की दावत देता है।
मौलाना इरफान ने कहा कि यह कानून गरीबों के उत्थान के लिए है इसलिए हम इसका समर्थन करते हैं। राष्ट्रीय संयोजक इस्लाम अब्बास ने कहा कि यह कानून मुसलमानों के फायदे के लिए है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के डॉ इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुंबकम् के सिद्धांत को मानने वाला देश है I मंच ने यह सिद्ध कर दिया है कि हम सामाजिक और धार्मिक बंधन से उपर उठकर, केवल मानवता की सेवा में विश्वास रखते हैं । इस कानून से जहां अल्पसंख्यक कल्याण का नया अध्याय शुरू होगा वहीं वक़्फ़ संपत्तियों के प्रबंधन, उसकी सुरक्षा एवं मुस्लिम समाज के सशक्तिकरण में मील का पत्थर होगा ।
वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग, मुस्लिम समाज के उत्थान और सामाजिक सेवा के कार्यों में क्रन्तिकारी बदलाव ला सकता है। इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हारून रशीद, बजहुल क़मर सिद्दीकी, डॉ. सुशील कुमार पांडे, सत्यप्रकाश शर्मा, अमित कुमार, बिलाल, अल्तमश, रामराज सिंह, सर्वेंद्र गुप्ता भी शामिल थे।
टिप्पणियां