पूर्व सभासद प्रत्याशी की पत्नी ने खुद को मारी गोली, मौत

घरेलू विवाद की आशंका

पूर्व सभासद प्रत्याशी की पत्नी ने खुद को मारी गोली, मौत

  • पति से विवाद के बाद अपने कमरे में जाकर मार ली गोली
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

लखनऊ। राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पूर्व सभासद प्रत्याशी अतुल सिंह की पत्नी गुंजन सिंह ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राथमिक जानकारी में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार  को दोपहर लगभग 2 बजे बीकेटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि नंदना वार्ड नंबर 13, नयी बस्ती निवासी अतुल सिंह की पत्नी गुंजन सिंह (उम्र लगभग 28 वर्ष) ने खुद को गोली मार ली है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल मामले की जांच शुरू की।परिजनों के अनुसार, घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब गुंजन सिंह का अपने पति अतुल सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गुंजन अपने कमरे में गईं और वहीं रखी अतुल सिंह की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही परिवार के सदस्य उन्हें लेकर तत्काल सेवा अस्पताल पहुंचे, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

दुर्भाग्यवश, ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीकेटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। लाइसेंसी हथियार का स्रोत, वैधता और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी प्रक्रिया में है।इस घटना ने स्थानीय निवासियों को भी झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि अतुल सिंह क्षेत्र में एक पूर्व सभासद प्रत्याशी के रूप में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं। फिलहाल पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह को स्पष्ट किया जा सके।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां