रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद आईएएस अभिषेक प्रकाश सस्पेंड

रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद आईएएस अभिषेक प्रकाश सस्पेंड

लखनऊ। भ्रष्टाचारियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया है। 2006 कैडर के आईएएस अधिकारी और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहे अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। ये एक्शन इन्वेस्ट यूपी में रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद हुआ है। अभिषेक प्रकाश को निलंबित करने के साथ ही, उद्यमी से कमीशन मांगने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में आरोप है कि सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए एक उद्यमी ने इन्वेस्ट यूपी में आवेदन किया था। एक निकान्त जैन नामक बिचौलिए ने उद्यमी से कमीशन मांगा था। इसके बाद उद्यमी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इस मामले को गंभीर मानते हुए एसटीएफ के हवाले कर दिया गया है। इसी में जांच रिपोर्ट मिलने पर अभिषेक को निलंबित किया गया है। 

पुलिस ने वसूली करने वाले निकान्त जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत कर्ता विश्वजीत दत्त ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमारा ग्रुप उत्तर प्रदेश में सोलर सेल तथा सोलर ऊर्जा से संबंधित कल पुर्जे बनाने का संयंत्र की इकाई की स्थापना करना चाहता है। इसके लिए हमने इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय तथा ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा था।

इसके संबंध में मूल्यांकन समिति की बैठक हुई थी। विश्वजीत दत्त के मुताबिक, हमारे प्रकरण के विचार से पूर्व मुझे इन्वेस्ट यूपी के वरिष्ट अधिकारी ने एक प्राइवेट व्यक्ति निकांत जैन का नंबर दिया और कहा कि उससे बात कर लीजिए। यदि वह कहेगा तो आपका मामला एम्पावर्ड कमेटी तथा कैबिनेट से तुरंत अनुमोदित हो जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संदिग्घ अवस्था में वृद्ध दंपति का शव बरामद संदिग्घ अवस्था में वृद्ध दंपति का शव बरामद
लातेहार। पुलिस ने जिले के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसला गांव से रविवार को वृद्ध दंपती का शव संदिग्ध अवस्था...
उड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब
 पटवारी संघ जिलाध्यक्ष का हुआ चुनाव, सचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष शर्मीला गुप्ता को महिला बाल विकास विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी
चित्रकूट में बैसाखी सतुहाई अमावस्या मेला शुरू
पुलिस ने चोरी किये गये तीन साल के बच्चे को किया बरामद,गिरोह के सात गिरफ्तार
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, व्यक्त कीं संवेदना