जौनपुर 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक एयर पिस्टल/एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन
अब खेलने पर भी नबाब बनेंगे और पढ़ने पर भी नबाब बनेंगे: रविन्द्र जायसवाल
जौनपुर । यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक एयर पिस्टल/एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन जौनपुर में किया गया। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क मंत्री रवींद्र जायसवाल ने किया । अतिथियों का स्वागत यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने किया ।
बता दें कि इस ओपन शूटिंग कॉम्पिटिशन में देशभर से अलग-अलग राज्यों से यहां खिलाड़ी हिस्सा लेने आए है । शूटिंग चैंपियनशिप में निशानेबाजों की ओर से दमदार खेल देखने को मिल रहा है । राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे राज्य मंत्री स्टांप न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग रविन्द्र जयसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज जौनपुर में उत्तर प्रदेश प्री चैंपियनशिप के चार दिवसीय कार्यक्रम उद्घाटन का अवसर मिला है स्टेट के तरफ से यह कार्यक्रम किया जा रहा है जौनपुर में पूरे स्टेट से खिलाड़ियों का संगम हो रहा है। मेरा मानना है की पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी देश में विदेश में भारत का नाम रोशन करने का प्रयास किया जा रहा है
आज तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में मेडल लेकर आए हैं उस मेडल के लिए ज़िले स्तर पर प्रदेश स्तर पर उनका चयन करना उनकी ट्रैनिंग कराने का काम ये संघटन जो अभियान चलाया है इससे खिलाड़ियों के नर्सरी का विकास होगा । जौनपुर में पूरे स्टेट के खिलाडी भाग ले रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी खिलाड़ियों के लिए कई स्कीम लेकर आये हैं। खिलाड़ी एक मेडल लेकर आ रहे तो सरकार उन्हें CO रैंक को नौकरी और करोड़ों रूपये की सौगत दे रही है । एक समय था जब लोग कहते थे खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब पढोगे लिखोगे होंगे नबाब अब वो जमाना बदल गया है अब खेलने पर भी नबाब बनेंगे और पढ़ने पर भी नबाब बनेंगे।इससे पूर्व उन्होंने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।साथ ही उन्होंने रायफल से निशाना भी साधा।
टिप्पणियां