सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की मौत

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की मौत

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। थाना सिरसागंज क्षेत्र के शेख की सराय निवासी जफर अली (60) गुरुवार की देर रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल अरांव रोड पुल के समीप पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जफर अली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन व थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में घायल को उपचार हेतु सिरसागंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने के कारण सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी रेफर कर दिया गया। सरकारी ट्रामा सेंटर में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार जफर अली बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां