लविवि में छात्र गुट भिड़े, चार का सिर फटा, छह घायल
कैंपस छावनी में तब्दील
लखनऊ। लविवि में बुधवार को छात्रों ने हंगामा किया। वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। इसमें चार छात्रों के सिर फट गए, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने बताया कि डेढ़ बजे के करीब अचानक छात्रों के बीच बवाल शुरू हुआ। एक छात्र को घेर कर कुछ छात्रों ने पीट दिया। इस बीच दूसरे गुट के तरफ से भी कई छात्र पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर 100 से ज्यादा छात्र इकट्ठा हो गए और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि लविवि के सोशल साइंस डिपार्टमेंट और महमूदाबाद हॉस्टल के छात्रों के बीच झगड़ा हुआ। करीब घंटे भर तक माहौल बिगड़ा रहा।
इस दौरान कैंपस से लेकर हनुमान सेतु तक मारपीट हुई। इसमें शिवम कुमार सिंह, आलोक मिश्रा अैर लक्ष्य दुबे समेत आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं। पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने बैठक बुलाई है। बैठक में प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्यों के अलावा पुलिस चौकी प्रभारी भी मौजूद हैं।
लविवि प्रवक्ता प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव दो छात्र गुटों में संघर्ष की सूचना पाते ही कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रोक्टोरियल बोर्ड तुरंत मौके पर पहुंचा। स्थिति को नियंत्रण में किया। एक गुट ने कुलानुशासक कार्यालय को अपनी शिकायत दी है। सूचना है कि दूसरे गुट ने संबंधित थाने पर अपनी शिकायत दी है। एक जांच समिति बनाकर घटना की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां