सौ नवविवाहित जोड़ों को मिला आशीर्वाद
लखनऊ। मां सिद्धि दात्री छोहरिया शक्तिपीठ द्वारा 25वां गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा रहे। उन्होंने कहा है कि समाज मे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना महापुन्य का कार्य है। इसके आयोजक बधाई के पात्र हैं,इसमे हम सभी को भागीदार बनना चाहिए।
शायंकाल बारात कोतवाली रोड चिनहट से गाजे-बाजे और आतिश बाजी के साथ शादी मंडप छोहरिया मातामन्दिर के लिए प्रस्थान किया। कन्याओं को मंदिर परिसर के आश्रम हाल मे सजाने संवारने का कार्य महिलाओं द्वारा किया गया।
पंडित शैलेंद्र शास्त्री समेत 24 विद्वान पंडितों सहित वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक विवाह का शुभारंभ किया। यज्ञ शाला मे अलग अलग यज्ञ कुंडों पर अग्नि को साक्षी मान कर वर , और कन्या ने अपने परिजनों के समक्ष लिए सात फेरे ,एक विशाल मंच पर जयमाल किया गया , नवविवाहित जोड़ों को सभी आये हुए अतिथियों का आशीर्वाद मिला।
टिप्पणियां