सोने का भाव ₹1 लाख के बिल्कुल पास पहुंचा, चांदी भी चमकी
दिल्ली :सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मुहाने पर खड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सर्राफा कीमतों में 1,650 रुपये की तेजी आने से सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गईं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय सर्राफा संघ का कहना है कि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु सोमवार को 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। शुक्रवार को इसका भाव 20 रुपये घटकर 98,150 रुपये प्रति पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,600 रुपये उछलकर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। बीते सत्र में यह मामूली गिरावट के साथ 97,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी तेज
सोमवार को सोने के साथ चांदी भी महंगी हो गई। आज चांदी की कीमतों में भी 500 रुपये की तेजी आई और यह 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी।
31 दिसंबर से अबतक सोना 20,850 रुपये हुआ महंगा
सोने की कीमत में पिछले साल 31 दिसंबर से इस साल अबतक 20,850 रुपये या 26. 41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। कोटक महिंद्रा एएमसी के फंड मैनेजर सतीश डोंडापति ने कहा कि अब तक सोने में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जिसमें अमेरिकी प्रशासन द्वारा 2 अप्रैल को टैरिफ की घोषणा के बाद से 6 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल है।
एमसीएक्स और इंटरनेशनल मार्केट में सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून डिलीवरी के लिए सोने का वायदा 1,621 रुपये बढ़कर 96,875 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना बढ़कर 3,397.18 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। बाद में यह 3,393.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया। वैश्विक स्तर पर, सोने के वायदा ने पहली बार 3,400 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया, जो 80 डॉलर प्रति औंस या 2.4 प्रतिशत बढ़ा। सोने की कीमतों में तेजी जारी रही और यह 3,400 डॉलर प्रति औंस से कुछ समय के लिए ऊपर चढ़ गया।
टिप्पणियां