महिला पुलिसकर्मियों को मिला तोहफा
पुलिस मुख्यालय में 'शिशु वाटिका' और 'नारी विश्राम गृह' का डिम्पल वर्मा ने किया उद्घाटन
- महिला पुलिसकर्मियों को अब बच्चों की देखरेख और विश्राम की सुविधा एक ही स्थान पर
- पुलिस महानिदेशक ने दिए प्रदेशभर में ऐसी सुविधाएं लागू करने के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष वामा सारथी डिम्पल वर्मा (सेवानिवृत्त आईएएस) ने आज पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), गोमतीनगर विस्तार स्थित चतुर्थ टॉवर के कैफेटेरिया प्रांगण में ‘शिशु वाटिका’ एवं ‘नारी विश्राम गृह’ का उद्घाटन किया। यह सुविधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिला सुरक्षा के प्रति दृष्टिकोण और मिशन शक्ति जैसे अभियानों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। महिला पुलिसकर्मियों की लगातार बढ़ती संख्या और उनकी दोहरी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है।
इस अवसर पर डिम्पल वर्मा ने कहा, "महिला पुलिसकर्मियों को न केवल अपने कार्यक्षेत्र में बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना होता है। खासकर वे महिलाएं जिनके छोटे बच्चे हैं और उन्हें घर पर छोड़ने का कोई विकल्प नहीं होता – उनके लिए यह शिशु वाटिका एक बड़ी राहत साबित होगी।" उन्होंने आगे कहा कि "नारी विश्राम गृह और बच्चों के लिए क्रेच जैसी सुविधाएं कार्यस्थल पर मानसिक सुकून और आत्मबल प्रदान करती हैं।
यह प्रयास महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है, और इसे पूरे प्रदेश के थानों व पुलिस कार्यालयों में लागू करने की कोशिश की जाएगी।" डिम्पल वर्मा ने इस पहल को "संवेदनशीलता और सुरक्षा के संतुलन का प्रतीक" बताया और कहा कि जब महिला पुलिसकर्मी सशक्त होंगी, तभी पुलिस व्यवस्था अधिक प्रभावशाली और मानवीय बन सकेगी।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, पुलिस महानिदेशक रेणुका मिश्रा, प्रशिक्षण महानिदेशक तिलोत्मा वर्मा, एडीजी मुख्यालय आनंद स्वरूप, एडीजी 112 नीरा रावत, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश, एडीजी फायर सर्विस पद्मजा चौहान सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां